आज 44730 लाेगाें का टीकाकरण होगा

बांसवाड़ा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साेमवार काे 103 केंद्रों पर 44730 लाेगाें के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। जिसके मुताबिक 20330 लाेगाें काे टीके का पहला डाेज और 24400 लाेगाें काे दूसरा डाेज लगेग। यूपीएचसी आंबावाड़ी, हाउसिंग बाेर्ड, खांदू काॅलाेनी, आजाद चाैक और एमजी अस्पताल में टीकाकरण होगा।