आज 77 केंद्राें पर 32 हजार 900 लाेगाें काे लगाए जाएंगे टीके

बांसवाड़ा। काेराेना संक्रमण काे राेकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत साेमवार काे 77 केंद्राें पर 32 हजार 900 लाेगाें काे टीके लगाए जाएंगे। जिसके तहत 16155 लाेगाें काे टीके की पहली डाेज और 16745 लाेगाें काे दूसरी डाेज लगाई जाएगी। शहर में यूपीएचसी आंबावाड़ी, हाउसिंग बाेर्ड, खांदू काॅलाेनी, आजाद चाैक, पृथ्वीगंज और एमजी अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा।