मानसून कोटा पूरा करने के लिए चाहिए 300 एमएम बारिश, अगस्त के पहले सप्ताह में 51.43 एमएम
बादलों से पारा 4 डिग्री चढ़ पहुंचा 36.70, सज्जनगढ़ में 2 घंटे में 3 इंच बारिश, अगस्त के पहले सप्ताह में 51.43 एमएम
मानसून सीजन के 2 माह ही बचे जुलाई से अधिक बारिश अगस्त में होती है। इस महीने में बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय होता है तो मानसून उड़ीसा के रास्ते मप्र में प्रवेश करता है। वहीं उत्तर की तरफ से पश्चिमी विक्षोभ भी आते हैं, जिससे तेज बारिश होती है। जिले के कुल कोटे में अभी भी 468.43 एमएम बारिश की कमी है। इस बार अगस्त माह में अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह में जिले में अच्छी बारिश होगी।