Home News Business

मानसून कोटा पूरा करने के लिए चाहिए 300 एमएम बारिश, अगस्त के पहले सप्ताह में 51.43 एमएम

Banswara
मानसून कोटा पूरा करने के लिए चाहिए 300 एमएम बारिश, अगस्त के पहले सप्ताह में 51.43 एमएम
@HelloBanswara - Banswara -

बादलों से पारा 4 डिग्री चढ़ पहुंचा 36.70, सज्जनगढ़ में 2 घंटे में 3 इंच बारिश, अगस्त के पहले सप्ताह में 51.43 एमएम

जिले में मंगलवार काे दिनभर उमस के बाद शाम को बारिश हुई। सज्जनगढ़ में 2 घंटे में 3 इंच बारिश हुई। बांसवाड़ा में 6, केसरपुरा 11, लोहारिया 4, अरथूना 5, बागीदौरा में 1, सल्लोपाट में 30, कुशलगढ़ में 22 एमएम बारिश दर्ज गई है। अगस्त के पहले सप्ताह में पिछले साल के मुकाबले इस साल अच्छी बारिश हुई। अगस्त-2021 में पहले सप्ताह में 49.35 एमएम बारिश हुई थी, जो इस बार 51.43 एमएम हो चुकी है। साथ अभी तक कुल मानसून बारिश (1 जून से 8 अगस्त) तक औसत 535.29 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। जो पिछली बार केवल 396.27 एमएम ही बारिश हुई थी। यानी इस बार 139.02 एमएम बारिश ज्यादा हुई है।



मानसून सीजन के 2 माह ही बचे जुलाई से अधिक बारिश अगस्त में होती है। इस महीने में बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय होता है तो मानसून उड़ीसा के रास्ते मप्र में प्रवेश करता है। वहीं उत्तर की तरफ से पश्चिमी विक्षोभ भी आते हैं, जिससे तेज बारिश होती है। जिले के कुल कोटे में अभी भी 468.43 एमएम बारिश की कमी है। इस बार अगस्त माह में अच्छी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह में जिले में अच्छी बारिश होगी।

शेयर करे

More news

Search
×