Home News Business

नौगामा में चांदी की नकली सांकली बेचने आए ठग को पकड़ा, छह दिन में दूसरी घटना

Banswara
नौगामा में चांदी की नकली सांकली बेचने आए ठग को पकड़ा, छह दिन में दूसरी घटना
@HelloBanswara - Banswara -

नौगामा| कस्बे में नकली चांदी के जेवर बेचने आए ठग को ग्रामीणों व व्यापारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। नौगामा में चांदी की नकली सांकली बेचकर ठगी करने की यह दूसरी घटना है। राहुल जैन ने बताया कि शनिवार दोपहर 3 बजे एक युवक आया और चांदी की सांकली गिरवी रखकर 10 हजार रुपए मांगने लगा। व्यापारी ने ​जेवर गिरवी रखने से मना किया तो युवक ने रुपयों की सख्त जरूरत होने पर सांकली खरीद लेने का कहा। व्यापारी ने चांदी की सांकली चेक की तो वह नकली थी।

इस पर व्यापारियों ने ठग युवक के बाइक की चाबी ले ली और पुलिस को सूचना दी। ठग ने अपना पटेल कजन जोहरिंग निवासी सीमलखेड़ा सज्जनगढ़ बताया। पुलिस ठग को पकड़कर ले गई। नौगामा में चांदी के नकली जेवर गिरवी रखकर ठगी की यह दूसरी घटना है। मामले को लेकर दुकान मालिक ने थाने में रिपोर्ट दी है।

शेयर करे

More news

Search
×