Home News Business

3 युवकों को जंगल में ले जाकर मारपीट की

Banswara
3 युवकों को जंगल में ले जाकर मारपीट की
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| शहर में तीन युवकों को अगवा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित नादिया गांव निवासी आदेश चरपोटा ने उसी के गांव के अंकित चरपोटा और 11 अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी अपने मित्र सांवरिया निनामा के साथ मोहन कॉलोनी में रहता है। वह पॉलिटेक्निक कॉलेज लोधा में अध्ययनरत है।

मित्र सांवरिया कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है। 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अंकित ने सांवरिया को कॉल कर नूतन स्कूल मिलने के लिए बुलाया। इस पर प्रार्थी और सांवरिया वहां पहुंचे। इसी दौरान उनका मिल आशीष भी पहुंचा। जहां पहले से अभियुक्त समेत 6 जने मौजूद थे। प्रार्थी और उसके दोनों मित्रों को तीन बाइक पर जबरन बैठाकर धामनिया जंगल के जनदीक ले गए।

इसी दौरान वहां 6 और अभियुक्त पहुंचे। बाद मं प्रार्थी और उसके दोनों मित्रों से मारपीट की। मारपीट करते हुए अभियुक्त कहता रहा कि उसके काका रमेश और काका भाई अल्पेश को पहले मारा था। आरोप है कि इस दौरान अभियुक्तों ने मारपीट का वीडियो बनाया और फिर अंकित ने उसके काका रमेश को भेजा। इसी दौरान सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी जंगल से भाग गए।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×