Home News Business

कार के सामने सुअर आने से डिवाइडर से टकराकर तीन पलटी खाई, युवती की मौत

Banswara
कार के सामने सुअर आने से डिवाइडर से टकराकर तीन पलटी खाई, युवती की मौत
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। शहर के राजतालाब थाना क्षेत्र स्थित मकोड़िया पुल के पास बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में कार में सवार युवती और युवक गंभीर घायल हो गए। लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर युवती को रेफर कर दिया। इस बीच इलाज के लिए उदयपुर ले जाते समय युवती की मौत हो गई।

एएसआई अब्दुल हकीम ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रहने वाली युवती मुस्कान पुत्री महेंद्र खत्री अपने मित्र कंवलजीत के साथ कार में दाहोद रोड पर मकोड़िया पुल की तरफ आ रही थी। इस दौरान सामने एक सुअर आ गया, जिसके कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा कर 3 पलटी खा गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई।

सूचना पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से इलाज के लिए उदयपुर ले जाते समय रास्ते में ही युवती की मौत हो गई। बाद में शव को बांसवाड़ा एमजी अस्पताल की मोर्चरी में लाए। पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

शेयर करे

More news

Search
×