धोखे से जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने के आरोप में 3 नामजद

बांसवाड़ा| आंबापुरा पुलिस ने धोखे से जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवा लेने के आरोप में तीन जनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नादड़ा माल निवासी 61 वर्षीय मांगुलाल भील ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि उसके स्वामित्व की बोरखाबर में जमीन है। आरोपियों ने घड़्यंत्र रचकर प्रार्थी को धोखे में रखकर टाइपशुदा कुछ स्टांप व कागज पर प्रार्थी को बिना सुनाए और पढ़ाए हस्ताक्षर करवाकर जमीन का बिक्रय पत्र आरोपी के हक में निष्पादित करवा लिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने लीला निनामा सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
