तीन मानसूनी तंत्र सक्रिय, इसलिए भारी बारिश बांसवाड़ा, डूंगरपुर व प्रतापगढ़ में 3 दिन अलर्ट

बांसवाड़ा दो-तीन िदन कमजोर मानसून के बाद रविवार सुबह से फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया। बांसवाड़ा में दोपहर आधा-पौन घंटा तेज बारिश हुई। इस दौरान 8 एमएम पानी बरसा। वहीं दिनभर में केसरपुरा-दानपुर में 20-20, घाटोल 22, भूंगड़ा 15, जगपुरा 11, गढ़ी 18, लोहारिया 4, अरथूना 23, बागीदौरा 25, शेरगढ़ 45, सल्लोपाट 12, कुशलगढ़ 15 एमएम पानी बरसा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगामी तीन दिन, सोमवार-मंगलवार और बुधवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर समेत राजस्थान के अनेक जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बताया है कि गुजरात और राजस्थान में अगले एक सप्ताह या उससे भी ज्यादा समय तक मानसून की जोरदार गतिविधि बनी रहेगी। इस सीजन में दोनों राज्यों में सामान्य से अच्छी बारिश हुई है, केवल अगस्त के शुरुआती दिनों में सूखे जैसे हालात रहे हैं। फिर भी, सीजनल बारिश सामान्य से ज्यादा रही है। कारण है कि पिछले तीन-चार दिन से तीन मानसूनी तंत्र एक साथ सक्रिय है। पहला छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश पर बना निम्न दबाव क्षेत्र राजस्थान की ओर बढ़ रहा, दूसरा सक्रिय मानसून ट्रफ भी राजस्थान से होकर गुजर रही है, तीसरा पंजाब पर बना चक्रवातीय क्षेत्र पश्चिमी विक्षोभ में मिलकर बारिश को बढ़ा रहा है। इनके प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में ज्यादा असर दिखेगा। प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, जालोर और सिरोही जैसे जिले प्रभावित होंगे। जयपुर, अजमेर, अलवर, टोंक और दौसा में मध्यम स्तर की बारिश होगी।