बांसवाड़ा|शादी कराने का झांसा देकर 3 लाख रुपए एंठने का मामला सामने अाया है। इस संबंध में पीड़ित युवक शहर निवासी अश्विन जाेशी ने एसपी काे लिखित में परिवाद देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता अश्विन ने उर्मिला उपाध्याय, श्याम दूबे, पूनम दूबे अाैर मुन्ना दूबे पर अाराेप लगाया है। परिवाद ने अाराेप लगाया कि उर्मिला अाैर श्याम बागीदाैरा में साल 2018 से मैरिज कंसल्टेंसी ब्यूराे चलाते है। मासी शारदा जाेशी पिछले साल सितंबर में प्रार्थी के विवाह के संबंध में अभियुक्त के संपर्क में अाई। इसके बाद अक्टूबर में चाराें अभियुक्त प्रार्थी के घर अाए। जहां पूनम नाम की युवती से विवाह के लिए 3 लाख रुपए कंसल्टेंसी फीस अाैर विवाह खर्च की मांग की। उस वक्त प्रार्थी ने 1 लाख रुपए अदा किए। जिसके बाद 4 नवंबर काे उत्तरप्रदेश के अमरगढ़ जाकर समाई की प्रक्रिया पूरी की। उस वक्त रिवाज अनुसार पूनम काे साेने-चांदी के जेवर भी दिए। दिसंबर में दाेबारा सभी अभियुक्त प्रार्थी के घर अाए अाैर विवाह की तारीख तय करना बताकर बाकि दाे लाख रुपए ले गए। उस वक्त 28 मार्च, 2020 काे विवाह हाेना तय हुअा लेकिन लाॅकडाउन की वजह से शादी स्थगित कर दी। लाॅकडाउन खुलने पर अभियुक्त शादी कराने से इनकार कर दिया अाैर रुपए लाैटाने का भराेसा दिया लेकिन अब तक नहीं लाैटाए। काॅल करने पर माेबाइल बंद कर लिया। प्रार्थी ने एसपी से उसके साथ धाेखाधड़ी हाेना बताते हुए मामले मं कार्रवाई कराने का अाग्रह किया है।