Home News Business

कोरोना का टीका लगवाने एक साथ पहुंचे 328 शिक्षक, बहस हुई, बुलानी पड़ी पुलिस

Banswara
कोरोना का टीका लगवाने एक साथ पहुंचे 328 शिक्षक, बहस हुई, बुलानी पड़ी पुलिस
@HelloBanswara - Banswara -

लक्ष्य पूरा करने की होड़... चिकित्सा अाैर शिक्षा विभाग के अांकड़ाें में ही गड़बड़ी

हाथों-हाथ अस्पताल में दो नई साइट तैयार कर लगाए टीके
जिलेभर में बुधवार को शिक्षकों कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। शहर के एमजी अस्पताल में सुबह से ही एक साथ 328 शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंच गए। जबकि सभी को अलग-अलग समय दिया गया था। एक साथ पहुंचे शिक्षक-शिक्षिकाएं के कारण अस्पताल में भीड़ हो गई। वैक्सीन सेंटर के बाहर लंबी-लंबी लाइन लग गई। दो गज दूरी के नियम की पालना नहीं हुई। जब भीड़ बढ़ तो चिकित्साकर्मियों और शिक्षकों में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अधिकांश शिक्षक स्कूल पहुंचते ही सीधे टीका लगवाने पहुंच गए। इस कारण सेंटर के अंदर अाैर बाहर भीड़ ही भीड़ रही। एेसे में एमजी अस्पताल में पीएमअाे डाॅ. रवि उपाध्याय अाैर हैल्थ मैनेजर डाॅ. हेमलता जैन ने दाे वेक्सीनेटर अाैर दूसरे लगाकर नई साइट तैयार कराई। इस कारण दोपहर बाद थाेड़ी राहत मिली। इस अव्यवस्था पर शिक्षक अाैर अस्पताल प्रबंधन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर अाए। श शिक्षकों ने कहा कि उन्हें किस समय टीका लगाना है, इसकी काेई सूचना नहीं दी गई। वहीं पीएमअाे ने कहा कि एक साथ अाने के कारण भीड़ हुई है, जिसका जाे नंबर है उसे उसी अाधार पर पहुंचना था। इधर, सीएमएचओ डाॅ. हीरालाल ताबियार ने कहा कि भीड़ के कारण वहां दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई थी। जिसका जाे नंबर है उसके अनुसार ही उन्हें सूचना दे दी थी कि किसकाे किस समय तक पहुंचना है। लेकिन सभी एक साथ ही पहुंच गए।

49 डोज का अंतर; शिक्षा विभाग ने कहा- 3777 को लगा टीका, चिकित्सा विभाग ने 3826 बताए
काेराेना वैक्सीन का एक-एक डाॅज कीमती है, इस कारण सरकार से लेकर प्रशासन तक हर एक लाभार्थी काे टीकाकरण लगाने के लिए पहल कर रहा है। लेकिन जिले में बुधवार काे प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्मिकों के टीकाकरण के बाद जाे अांकड़े दाेनाें विभागों द्वारा जारी हुए उसमें 49 डोज का अंतर देखने काे मिला। एेसे में अब किसकी रिपोर्ट सही अाैर किसकी गलत यह संशय का विषय है। हालांकि हैल्थ विभाग की रिपोर्ट काेविन एप के रिकॉर्ड से जारी हाेती है। एेसे में शिक्षा विभाग द्वारा रिकॉर्ड अपडेट की व्यवस्था में चूक की अाशंका है। चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार काे कुल 11 साइट पर कुल 3826 कार्मिकों काे टीकाकरण हुअा है। वहीं शिक्षा विभाग के अंाकड़े बताते हैं कि कुल 3777 विभागीय कार्मिकों काे टीका लगाया गया है।

आगे क्या... अब सांख्यिकी विभाग करेगा रिकाॅर्ड अपडेट, बदला जिम्मा
वैक्सीनेशन के डाटा में लगातार अा रहे अंतर काे देखते हुए अब डेटा रिकाॅर्डिंग का जिम्मा सांख्यिकी अधिकारी काे साैंपा है। सीएमएचअाे काे निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन की रिपोर्टिंग तथा रिकार्डिंग के लिए गठित टीम में सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपे। जो नियमित रूप से वैक्सीनेशन संबंधी रिपोर्टिंग, रिकार्डिंग, सेशन साइट आवंटन, ई-विन में उपयोग वैक्सीन का मिलान, कोविन साॅफ्वेयर में अपलोड की गई रिपोर्ट एवं प्रतिदिन आॅफलाइन रिपोर्ट के अंतर का मिलाने करें जिससे दोनों रिपोर्ट में डेटा का अंतर समाप्त हो सके।

ब्लाॅकवार विभागों के अांकड़े
ब्लाॅक हैल्थ शिक्षा
अानंदपुरी 341 334
अरथूना 200 200
बागीदाैरा 234 230
छाेटी सरवन 272 270
बांसवाड़ा 328 308
गांगड़तलाई 232 237
सज्जनगढ़ 447 458
तलवाड़ा 231 231
घाटाेल 684 641
गढ़ी 339 339
कुशलगढ़ 518 529
कुल 3826 3777


 

शेयर करे

More news

Search
×