अवैध खनन परिवहन पर 3 डंपर जप्त, ~3.54 लाख जुर्माना वसूला
जिले में लगातार अवैध खनन के साथ ही परिवहन हो रहा है, लेकिन खनिज विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। कलेक्टर पीसी शर्मा के सख्त आदेश के बाद खनिज, विभाग राजस्व, विभाग पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध खनिज परिवहन करते हुए 3 डंपर को पकड़ा है। साथ ही उन पर 354496 रुपए की वसूली की है। दरअसल बांसवाड़ा कलिंजरा मार्ग पर खनिज वाहन डंपर में स्टोन अवैध परिवहन करने पर डंपर को पकड़ा, जिसको कलिंजरा थाने में सुपुर्द किया। वहीं बांसवाड़ा उदयपुर मार्ग पर चिड़ियावासा के पास एक वाहन को मार्बल से भरे डंपर को पकड़ कर सदर थाने को सुपुर्द किया। तीसरे डंपर को भीमपुर में पकड़ा और भीमपुर थाने को सुपुर्द किया। जिसमें एक वाहन ओवरलोड होने पर परिवहन विभाग ने 20 हजार का चालान बनाया।