Home News Business

तीन बांध ओवरफ्लो; माही बांध के 6 गेट 1.5-1.5, सुरवानिया के 4 गेट आधा-आधा और कागदी पिकअप के पांचों गेट 1-1 मीटर खोले

Banswara
तीन बांध ओवरफ्लो; माही बांध के 6 गेट 1.5-1.5, सुरवानिया के 4 गेट आधा-आधा और कागदी पिकअप के पांचों गेट 1-1 मीटर खोले
@HelloBanswara - Banswara -

वागड़ में सुस्त मानसून एक बार फिर से सशक्त होने लगा है। गुरुवार शाम 5 बजे बीते चौबीस घंटे के दौरान सबसे अधिक भूंगड़ा 4.9, बांसवाड़ा 4.2, बागीदौरा 3.7, शेरगढ़ 3.9 इंच, केसरपुरा 2.2, दानपुर 0.9, घाटोल 0.7, जगपुरा 1.7, गढ़ी 3, लोहारिया 0.3, अरथूना 3.5, सल्लोपाट 1.8, कुशलगढ़ 1.6 और सज्जनगढ़ 0.6 इंच पानी बरसा है।

जिले के इन सभी 14 केंद्रों पर कुल 33.8 इंच और औसत 2.4 इंच बारिश दर्ज की गई है। माही बांध के 16 में से 6 गेट 1.5-1.5 मीटर, सुरवानिया बांध के 8 में से 4 गेट आधा-आधा मीटर और कागदी पिकअप वियर के सभी पांचों गेट 1-1 मीटर खोलकर जलनिकासी की जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कागदी पिकअप वियर: 149.73 एमसीएफटी जलसंग्रहण क्षमता का कागदी पिकअप वियर में 104.53 एमसीएफटी (69.81%) आ चुका है। बांध में पावर हाउस 1 से 4 हजार क्यूसेक और इसके कैचमेंट से पानी की आवक बढ़ने से गुरुवार सुबह इसके सभी पांचों गेट खोल दिए गए। 4 गेट 1-1 मीटर और एक गेट 1.5 मीटर खोलकर 4284 क्यूसेक पानी स्पिल वे से कागदी नदी में ओर 1500 क्यूसेक प्रति सेकेंड एलएमसी में छोड़कर जलस्तर मेंटेन किया जा रहा है।

माही बांध: बांध में पानी की आवक बढ़ने से गुरुवार शाम 5 बजे गेज 280.85/281.50 मीटर, जलसंग्रहण 2180.409 एमसीएम की तुलना में 2082.772एमसीएम (95.52%) पहुंच गया है। बांध में प्रति सेकेंड 66451.08 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। इसमें प्रतापगढ़ की ओर से इरव नदी में 6491.0 क्यूसेक और मध्यप्रदेश की ओर से माही नदी में 15539.00 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड आ रहा है। बांध का जलस्तर मेंटेन करने के लिए इसके 16 में से 6 गेट 1.5-1.5 मीटर खोलकर 51108.08 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि बीते रोजे 20 अगस्त की शाम 7 बजे इस साल 4 गेट एक-एक मीटर खोलकर जल निकासी शुरू की गई है। जिले में औसत बारिश 850 एमएम है।

अभी तक औसत 738.21 एमएम, यानी 86.8% पूरा हो चुका है, जबकि बारिश का सीजन देखें तो अगस्त के 10 दिन और सितंबर का पूरा महीना बाकी है। कलेक्टर कंट्रोलरूम के अनुसार इस साल सल्लोपाट में सबसे ज्यादा बारिश 1351 एमएम दर्ज की गई है। दूसरे नंबर पर भूंगड़ा में 1039 एमएम पानी बरस चुका है।

अन्य स्थानों में बांसवाड़ा में 703, केसरपुरा में 609, दानपुर 693, घाटोल 813, जगपुरा 565, गढ़ी 490, लोहारिया 606, अरथूना 452, बागीदौरा 602, शेरगढ़ 755, कुशलगढ़ 586 और सज्जनगढ़ में 651 एमएम पानी बरस चुका है। दाहोद रोड पर स्थित 11.327 एमसीएम क्षमता के सुरवानिया डैम में कैचमेंट से पानी की आवक बढ़ने से गुरुवार सुबह 4.724 मीटर गेज में से 3.66 मीटर पानी पहुंचने से इसके 8 में से 4 गेट 0.6-0.6 मीटर खोलकर 30.45 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि सुरवानिया डैम से निकली नदी आगे सुंदनपुर में कागदी नदी में मिलती है। कागदी पिकअप वियर का पानी कागदी नदी में जा रहा है, सुंदनपुर में सुरवानिया की नदी का पानी भी मिलने से कागदी नदी फुल होकर चल रही है।

शेयर करे

More news

Search
×