जिले में 22.75 करोड़ से बनेंगे तीन एनिकट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले में एनिकट निर्माण के तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी है। अरथूना तहसील में गोरबपाड़ा गोविंदपुरा एनिकट, गढ़ी तहसील में चाप नदी पर खेड़ा एनिकट और सज्जनगढ़ तहसील में हिरण नदी के पास सेवनिया एनिकट का निर्माण होगा। गहलोत ने निर्माण कार्यों के लिए 22.75 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दी है। इससे क्षेत्र में सिंचाई क्षेत्र बढ़ेगा। एनिकट से नदी के व्यर्थ बहने वाले पानी को रोककर कृषि कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा टोंक के नीसलपुर प्रोजेक्ट और भीलवाड़ा के बनेड़ा स्थित मेजा डेम की मुख्य नहर पर भी मरम्मत कराने की स्वीकृति दी है। इसमें 20.32 करोड़ की लागत आएगी।