मोटर चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
बांसवाड़ा| कुशलगढ़ थाना पुलिस ने गत 27 फरवरी 2024 को कुशलगढ़ के नेहरु मार्ग स्थित सेठ सेल्स कॉर्पोरेशन दुकान से मोटरें चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी साजन पुत्र प्रकाश पलासिया निवासी पाण्डवा, लोकेश पुत्र बादर कटारा भील निवासी हिम्मतपुरा, भरत पुत्र धन्ना पटेल भील निवासी बासडी वडलीपाड़ा है। एक आरोपी कमल भील निवासी खेड़पुर फरार है। आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की अन्य वारदातों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।