नर्सिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: हॉस्टल में बिस्तर पर मिला मृत; रात में छाछ पीकर सोये थे दोस्त; फूट-फूटकर रोये साथी
बांसवाड़ा | महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र पीयूष मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार सुबह 8 बजे हॉस्टल में बिस्तर पर मृत पाए गए पीयूष की तबीयत सोमवार रात से खराब थी। साथी छात्रों और वार्डन ने पीयूष को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को तबीयत खराब थी
पीयूष मीणा के रूममेट मुकेश मीणा ने बताया- पीयूष मेरा दोस्त था। वह खेरवाड़ा उदयपुर का रहने वाला था। हम दोनों महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के स्टूडेंट हैं। हम क्लासमेट भी थे और रूममेट भी। कल वह बीमार था। शाम से उसे सिरदर्द हो रहा था। रात 10 बजे उसे बेचैनी हुई तो हम रूम से निकलकर बाहर चले गए। हम दोनों ने छाछ पी।
इसके बाद रूप पर लौट आए। रात 12 बजे हम दोनों सो गए। देर रात ढाई-तीन बजे के करीब उसे खांसी हुई तो मेरी आंख खुली। मैंने तबीयत के बारे में पूछा तो उसने कहा कि गर्मी लग रही है। उसने दो कंबल ओढ़ रखे थे। मैंने एक कंबल हटा दिया। इसके बाद मैं सो गया।
सुबह उठकर मैं नहाने चला गया। सुबह 8 बजे एक दोस्त रूम पर आया। हम दोनों ने पीयूष को जगाया लेकिन वह जागा नहीं। वह अचेत था। हमने वार्डन को सूचना दी और पीयूष को लेकर हॉस्पिटल की इमरजेंसी में पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद सही कारण आएंगे सामने
बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल के पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने बताया- जीएनएम नर्सिंग स्टूडेंट पीयूष की कल तबीयत खराब थी। प्रिंसिपल और वार्डन ने बताया कि उसने कल (सोमवार) की छुट्टी ली थी। जानकारी में सामने आया कि उसे रात में अचानक उल्टी हुई थी। इसके बाद वह रूममेट मुकेश के साथ बाहर घूमने गया था।
लौटने के बाद भी उसे ठीक नहीं लगा। सुबह वह साथियों को अचेत मिला। साथी और वार्डन उसे इमरजेंसी लाए। उसे डेड घोषित करने के बाद परिजन को सूचना दी है। उनके आने पर आगे की कार्रवाई करेंगे। घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को भी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पीयूष की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पीयूष के रूममेट मुकेश और अन्य छात्रों से पूछताछ की है। पीयूष के कमरे की जांच भी की गई है।
छात्र की मौत से नर्सिंग कॉलेज में छात्रों में शोक की लहर है।
और भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए साथी छात्र...