Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा/घाटोल|उपख ंड घाटोल के कंठाव में सीनियर स्कूल के पीछे से गुजर रही माइनर में सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे ग्रामीणों ने एक पैंथर को डूबा हुआ देखा। इसकी सूचना घाटोल रेंज कार्यालय में दी। जिस पर रेंजर सूर्यवीरसिंह मय स्टाफ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। रेंजर मीणा ने बताया कि नर पैंथर की उम्र करीब 4 साल है।