Home News Business

बांसवाड़ा के तलवाड़ा जैन मंदिर में लाखों की चोरी:रात 12.30 से 2 बजे तक चोरी करते रहे; किसी को नहीं लगी भनक

Banswara
बांसवाड़ा के तलवाड़ा जैन मंदिर में लाखों की चोरी:रात 12.30 से 2 बजे तक चोरी करते रहे; किसी को नहीं लगी भनक
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में रविवार देर रात को तलवाड़ा के जैन मंदिर में चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार चोर 20 से 25 लाख रुपए का सामान ले गए। जैन समाज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार चांदी के चार बड़े छत्र एवं 28 छोटे छत्र इसके साथ 16 प्रतिहार्य, दो चांदी के अभिषेक कलश तथा तीन दान पेटी तोड़कर करीब 1 से डेढ़ लाख रुपए की दान राशि की चोरी कर ली।

वारदात में और भी अधिक नुकसान हो सकता था क्योंकि चोरों ने अंत में मुख्य संभवनाथ मंदिर का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन आवाज सुनकर चौकीदार जाग गया। इसके बाद चोर मौके से भाग गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पूरी वारदात को रात करीब 12.30 से 2 बजे के बीच अंजाम दिया गया।

आर्टिफिशियल समझ नहीं ले गए बड़ा छत्र

समाजजनों ने बताया- चोरों ने मुख्य मंदिर के पास स्थित शांतिनाथ भगवान के चैनल गेट को तोड़े बिना सीधे ऊपर चढ़े और अंदर घुसे। यहां वारदात करने के बाद छत के रास्ते पीछे महावीर भगवान के मंदिर पहुंचे। वहां चोरी की। पास में ही सभी 24 तीर्थंकरों की प्रतिमाएं हैं। उनके छत्र चुराए। मंदिर में दान पेटी में रखे कैश को भी चुराया।

चौकीदार जागा तो भाग गए

महावीर स्वामी के मंदिर ने एक बड़ा चांदी का छत्र आर्टिफिशियल समझकर चोरी नहीं किया। चोरी के बाद अंत में संभवनाथ मंदिर के प्रवेशद्वार को तोड़ने की कोशिश की। तब तक चौकीदार जाग गया और चोर भाग गए।

चौकीदार ने तत्काल समाजजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तलवाड़ा चौकी पुलिस सहित सदर थाने का जाब्ता और डीएसपी गोपीचंद मीणा भी देर रात को मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।

वारदात के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पिछले एक दो माह से कस्बे में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। चाहे वो बाइक चोरी हो या घरों में चोरी। अब मंदिर में चोरी से रोष अधिक बढ़ता दिख रहा है।

शेयर करे

More news

Search
×