Home News Business

एमजी अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में घुसा सांड, सफाई के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था भी भगवान भरोसे

Banswara
एमजी अस्पताल के ऑर्थो वार्ड में घुसा सांड, सफाई के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था भी भगवान भरोसे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिले के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी राजकीय अस्पताल में सफाई व्यवस्था के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था भी भगवान भरोसे हो गई है। सोमवार की शाम को करीब साढ़े 7 बजे एक सांड मुख्य द्वार से होकर अस्पताल के भीतर ऑर्थो और मेल वार्ड तक जा पहुंचा। इतना ही नहीं यह सांड हॉस्पीटल के भीतर करीब 1 घंटे तक घूमता रहा। हैरानी की बात ये थी कि इस सांड को किसी भी गार्ड ने भगाने की कोशिश नहीं की। अंदर घुसता देख ऑर्थो वार्ड में तैनात फीमेल नर्स स्टाफ ने सांड को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह वापस से अंदर आ गया। काफी प्रयासों के बाद फीमेल नर्स स्टाफ ने उसे बाहर निकाला।

शेयर करे

More news

Search
×