Home News Business

दिनदहाड़े सुने मकान में चोरी:पति पत्नी को बांसवाड़ा छोड़ने गया, चोरों ने महज 2 से तीन घंटों में कर दी वारदात

Banswara
दिनदहाड़े सुने मकान में चोरी:पति पत्नी को बांसवाड़ा छोड़ने गया, चोरों ने महज 2 से तीन घंटों में कर दी वारदात
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के तलवाड़ा कस्बे में चोरों का आतंक इस कदर है कि रात में नहीं बल्कि दिन में भी वो वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया। कस्बे के गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर के पास रहने वाले महेश त्रिवेदी शाम करीब 4 बजे अपनी पत्नी को बांसवाड़ा छोड़ने के लिए गए थे। शाम करीब 7.30 बजे जब वो वापस घर लौटे तो घर के ताले टूटे थे और अंदर सेफ की तिजोरी टूटी मिली और समान बिखरा पड़ा मिला।

घर पहुंचते ही महेश ने अपने रिश्तेदार को कॉल किया। रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जब महेश की पत्नी घर लौटी तब नुकसान की पड़ताल की तो 50 हजार के करीब नकदी सहित जेवरात को मिलाकर 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान होना सामने आया है। वारदात के बाद पुलिस तुरंत जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

एक तरफ जैन मंदिर में चोरी से लोगों में रोष थमा नहीं था और दूसरी और दिनदहाड़े चोरी से रोष अधिक बढ़ गया है।

रात्रि गश्त दल बनाया समाजजनों ने

इस स्थिति को देखते हुए कस्बे में चोरी को रोकने के लिए ब्राह्मण समाज के युवाओं ने रात्रिचर मित्र सुरक्षा दल का गठन कर मंगलवार से ही गश्त शुरू कर दी। इस दल के गठन में मनीष उपाध्याय, विकास पाठक, कुलदीप त्रिवेदी, भावेश उपाध्याय और कपिल त्रिवेदी ने अहम भूमिका निभाई।

शेयर करे

More news

Search
×