भुगंडा में चौपड़ा वाचन: मकर संक्रांति पर घोड़े पर सवार सूर्य, सोना-चांदी के दाम बढ़ने की भविष्यवाणी
बांसवाड़ा | मकर संक्रांति के अवसर पर भुगंडा गांव में परंपरागत चौपड़ा वाचन हुआ, जिसमें इस साल सूर्यदेव के घोड़े पर सवार होने की भविष्यवाणी की गई। यह संकेत देता है कि आने वाले समय में सोना और चांदी महंगे होंगे। इस भविष्यवाणी को सुनने के लिए तीन राज्यों के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। मकर संक्रांति के मौके पर हर साल की भांति इस साल भी चोपड़े का वाचन किया गया।
पंडित पंड्या ने बताया कि 12 राशियों के अनुसार लोगों के भविष्य, पर्यावरण, फसलों, राजनीति, आर्थिक स्थिति, उद्योग-धंधों (सोना-चांदी, सीमेंट, लोहा आदि), मानसून, दूध उत्पादन, आतंकवाद, और अंतरराष्ट्रीय कानून व्यवस्था पर विस्तृत भविष्यवाणियां की जाती हैं।यह भविष्यवाणी भुंगड़ा गांव के पंडित परिवार की चौथी पीढ़ी द्वारा की जाती है। इस परंपरा को निभाने वाले परिवार ने इसे अपने पूर्वजों से विरासत में प्राप्त किया है।भुंगड़ा गांव माही नदी के तट पर स्थित है और इस आयोजन का एक इतिहास 135 वर्षों पुराना है। हर साल मकर संक्रांति के दिन, दूरदराज के क्षेत्रों से हजारों लोग यहां अपनी राशियों के अनुसार भविष्यवाणी सुनने आते हैं। इस आयोजन का महत्व इतना अधिक है कि इसे देखने और सुनने के लिए विभिन्न राज्यों के अलावा देशभर से लोग पहुंचते हैं।भुंगड़ा गांव का यह आयोजन केवल राजस्थान तक सीमित नहीं है। मध्य प्रदेश और गुजरात से भी बड़ी संख्या में लोग यहां और rवर्ष हजारों की संख्या में लोग इस परंपरा का हिस्सा बनते हैं।
कंटेंट- विकास कलाल भूंगडा।