Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
पूंजपुर| तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया पर आसपुर के एक व्यापारी को गोली से मारने की धमकी मिली। इसे लेकर शनिवार को सुरक्षा को गुहार लगाई। आसपुर निवासी एक कपड़ा व्यापारी ने आसपुर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है की 5 जुलाई को राहिल 7279 खान ने कहा कि तुझे हिंदुओ को जगाने का बहुत शौक है। तू घर से बाहर निकल कर उदयपुर, सलूंबर, परतापुर की तरफ आ जा। गोली से मार दूंगा। सहित मां, बहन सहित हिंदू देवताओं को गाली व अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया। सोशल मीडिया आईडी से फेसबुक पर लगी फोटो भी भेजी है। इस तरह इस क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।