इस बार भी लाल गाय ने लांघा तोरण, मान्यता-अगले साल भी होगी अच्छी बारिश

आनंदपुरी के मैनापादर गांव में दीपावली के दूसरे दिन गाय दाैड़ मेले का आयाेजन करने की पंरपरा बरसों से चली आ रही है। इसमें सभी रंग की गायाें की रेस हाेती है। जिस रंग की गाय रेस में जीतती है, उस पर आने वाले साल का भविष्य बताते हैं। मैनापादर में बुधवार को गाय दौड़ मेला भरा। ढोल नगाड़े बजाते हुए गायों को दौड़ाया गया। इसमें लाल रंग की गाय ने रेस जीती तो बुजुर्गों ने आने वाला साल अच्छा बताया।
बुजुर्गों ने कहा कि आने वाले साल में बारिश अच्छी होगी, जिस वजह से फसलों का उत्पादन अधिक होने से किसान समृद्ध बनेंगे। गाय दौड़ मेला देखने के लिए आसपास के कई गांवों से सैकड़ों लोग आते हैं। मेले में पूर्व प्रधान वेलजी भाई, सरपंच मोहनलाल पारगी, पंसस मन्नालाल राणा ने सहयोग किया। वहीं शेरगढ़ में लबाना समाज की ओर से रामदेवरा मंदिर परिसर में गाय तौरण कार्यक्रम हुआ। इसमें सफेद रंग की गाय ने तोरण लांघा। इससे यह भविष्यवाणी की गई कि आने वाला साल अच्छा रहेगा। क्षेत्र में हर प्रकार की सुख शांति रहेगी।