Home News Business

इस मानसून सितंबर की सामान्य बारिश भी तोड़ सकती है 78 साल का रिकॉर्ड

Banswara
इस मानसून सितंबर की सामान्य बारिश भी तोड़ सकती है 78 साल का रिकॉर्ड
@HelloBanswara - Banswara -
  • प्रदेश में 1944 में जून, जुलाई और अगस्त में 611 एमएम बारिश हुई थी

सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून कमजोर रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सितंबर के दूसरे सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश हाेगी। प्रदेश में 1 जून से 31 अगस्त तक कुल दर्ज औसत बारिश 539.0 एमएम हुई है, जो 45 प्रतिशत अधिक है। साल 1944 में जून, जुलाई, अगस्त के दौरान पूरे प्रदेश में 611 एमएम बारिश हुई थी। माना जा रहा है कि सितंबर में पिछले 78 साल पुराना 1944 का सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है। अभी इन दिनों हल्की या मध्यम बारिश का दौर कहीं-कहीं बना हुआ है।

तापमान फिर 34 डिग्री पर पहुंचा
जिले में 2 सितंबर तक हुई बारिश का औसत 907 एमएम रहा है। गुरुवार को 15 एमएम बारिश के बाद शुक्रवार का दिन सूखा बीता, जिसमें गर्मी और उमस का असर अधिक रहा। अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री और न्यूनतम 25.4 डिग्री रहा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष अनुसार बांसवाड़ा में 15 एमएम, केसरपुरा 1, दानपुर 40, घाटोल 75, भूंगड़ा 65, गढ़ी 8, लोहारिया 35, अरथूना 15, बागीदौरा 1, शेरगढ़ 11, सल्लोपाट 2, कुशलगढ़ 12 और सज्जनगढ़ में 36 एमएम बारिश हो चुकी है।

शेयर करे

More news

Search
×