Home News Business

अभियान चलाकर बिना दस्तावेज की 37 गाड़ियां जब्त की

Banswara
अभियान चलाकर बिना दस्तावेज की 37 गाड़ियां जब्त की
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| पावर बाइक चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट व बिना दस्तावेज की टू व्हीलर बाइक जब्त की। थानाधिकारियों ने नाकाबंदी कर पावर बाइक चालकों की चैकिंग की। जो बिना दस्तावेज, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, तेज गति, लापरवाही पूर्वक नशे में ड्राइविंग के मामले में नियमों का उल्ल्घंन करने वाले पावर बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 32 पावर बाइक व एमवी एक्ट में जब्त की। 5 फॉर व्हीलर वाहन जब्त किए गए। 171 बाइकों के चालान काटकर 71000 रुपए वसूले। नशे में बाइक चलाने वाले 4 चालकों को गिरफ्तार किया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×