बांसवाड़ा में ऑनलाइन ट्रेंडिंग के नाम पर 30 लाख ठगे:सोशल मीडिया पर युवती ने फ्रेंडशिप कर इन्वेस्ट करने को कहा; बिंगएक्स ऐप से ट्रांजैक्शन करवाए

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संपर्क के बाद हजारों USDT (अमरीकी डॉलर के बराबर क्रिप्टोकरेंसी) का फायदा बताकर ट्रेडिंग शुरू कराने के बाद बांसवाड़ा के एक आरोपी के साथ ठगों ने मिलकर 30 लाख की ठगी कर ली। इसे लेकर शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ठगी के शिकार लीमथान निवासी जयेंद्र प्रभात पुत्र शैलेंद्र प्रभात शर्मा ने उससे ट्रेडिंग के सिलसिले में मोबाइल नंबरों के जरिए संपर्क में आए पांच आरोपी अंशिका गुप्ता, नीतीश, अनुष्का सिंह, विक्रांत चौधरी और प्रदीप के खिलाफ जांच शुरू की है।
फेसबुक पर अंशिका से हुई थी जान पहचान
जयेंद्र के अनुसार, फेसबुक पर गत 10 अप्रैल को अंशिका से पहचान हुई तो उसने वॉट्सऐप पर बात करन के लिए कहा। बातचीत हुई तो उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी देकर नीतीश नाम के व्यक्ति के नंबर दिए और बताया कि वे ट्रेडिंग में अच्छे मुनाफे का समय बताकर मदद करते हैं। फिर अगले दिन उन्हें 11 हजार 500 रुपए बिंगएक्स एप्लिकेशन में डालने को कहने पर उन्होंने UPI से राशि डाली।
अलग-अलग ट्रांजैक्शन करवा कर 30 लाख ठगे
तब बताया गया कि नीतीश वॉट्सऐप पर जो लिंक भेज रहा है, उससे ट्रेडिंग होगी। फिर बताए लिंक से ट्रायल पर पहली ट्रेडिंग से 167 यूएसडीटी का फायदा बिंगएक्स पर बताया गया। फिर तीन दिन और ट्रेडिंग की पेशकश कर लाभांश का 30 प्रतिशत ट्रेडिंग कंपनी को देने की बात की गई। फिर न्यूनतम 200 USDT और फिर 600 USDT राशि की ट्रेडिंग की बात कहते हुए जब बिगंएक्स एप पर बड़ा मुनाफा बताते रहे। ऐसे करके आरोपियों ने करीब 30 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।