Home News Business

दूसरे दिन भी नहीं बदले हालात, शाम को लिए सख्त फैसले

Banswara
दूसरे दिन भी नहीं बदले हालात, शाम को लिए सख्त फैसले
@HelloBanswara - Banswara -

थोक विक्रेता ही कर सकेंगे ओजरिया सब्जी मंडी में प्रवेश
नए निर्णय के अनुसार गांवों से आने वाले किसान व सब्जी और फल विक्रेता शाम 5 बजे निजी मंडी आकर अपना माल थोक विक्रेताओं को बेच सकेंगे। वहीं सुबह निर्धारित समय के दौरान थोक सब्जी और फल विक्रेता से केवल पासधारी थाेक विक्रेता ही मंडी के अन्य थाेक विक्रेताअाें अाैर व्यापारियाें काे माल बेच सकेेंगे। इस दाैरान अाम लाेग अाैर रिटेलर व्यापारियाें का प्रवेश वर्जित रहेगा। थोक विक्रेताओं को ये निर्देश दिए हैं कि वे सड़क पर माल या साधन नहीं रखेंगे और मंडी में प्लेटफार्म पर ही सब्जी और फल बेचेंगे। साथ ही वे इस दौरान एक दूसरे से दूरी बनाए रखेंगे। मंडी में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए खरीदने और बेचने के इंतजाम किए जाएं। नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी। थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया धारा 144 की पालना कराई जाएगी। मंडी में थोक विक्रेता भी दोपहर 12 बजे तक सब्जी खरीद सकेंगे। साथ ही खरीदारी के समय वाहन मिलने पर पुलिस जब्त करेगी।

शेयर करे

More news

Search
×