Home News Business

भूखंड मालिक को नोटिस, 1 घंटे में दिए जाने वाले जवाब के लिए 45 दिन दिए

Banswara
भूखंड मालिक को नोटिस, 1 घंटे में दिए जाने वाले जवाब के लिए 45 दिन दिए
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| पीपलवा औद्योगिक क्षेत्र में 13 फरवरी को अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विष्फोट के मामले में रीको ने भूखंड आवंटी निर्मला पत्नी अशोक अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें 45 दिन में दो बिंदुओं पर जवाब मांगा है। पहला- आपने भूखंड किस नियम के तहत किराए पर दिया और दूसरा- आपकी लीज क्यों न निरस्त की जाए। इसके अलावा रीको ने जिले के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित भूखंडों की जांच शुरू कर दी है।

इसके लिए एक टीम को इसकी जिम्मेदारी देकर किस-किस आवंटी ने अपने भूखंड किराए पर दे रखे और वहां किस तरह का व्यवसाय चल रहा है या माल का उत्पादन किया जा रहा है, इसका पता किया जा रहा है। रीको के क्षेत्रीय वरिष्ठ प्रबंधक बीके नीमेश ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर भूखंड आवंटन रद्द करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दूसरी ओर, जानकारों का क​हना है कि रीको ने भूखंड मालिक पर दरियादिली दिखाई है। 1 घंटे में दिए जाने वाले जबाव के 45 दिन का समय दिया है। कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने जिले में अवैध पटाखा गोदामों का पता लगाकर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की है। टीम में एसडीएम और नगर परिषद आयुक्त के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया है।

टीम ने ठीकरिया में रिहायशी इलाके में एक मकान में अवैध तरीके से बना रखे पटाखा गोदाम पर कार्रवाई की और पटाखा सामग्री जब्त की। इधर, रीको में अवैध पटाखा गोदाम में आग लगने की घटना में आरोपी निर्मला देवी अग्रवाल और इसे किराए पर चला रहे लालचंद खत्री उर्फ सोनू फरार है। दोनों को पुलिस टीमें तलाश रही हैं।

शेयर करे

More news

Search
×