बांसवाड़ा| सज्जनगढ़ क्षेत्र में 9वीं की एक छात्रा के गर्भवती होने और 6 माह का गर्भ गिरने का मामला सामने आया है। छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने 10वीं के छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि छात्रा और आरोपी छात्र दोनों एक स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों में प्रेम प्रसंग था। छात्रा के 6 माह का गर्भ था लेकिन अज्ञात कारणों से गर्भपात हो गया। छात्रा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।