Home News Business

ठीकरिया के आबादी इलाके में बना रखा था गोदाम, 97 कार्टन और 37 बोरे पटाखे जब्त

Banswara
ठीकरिया के आबादी इलाके में बना रखा था गोदाम, 97 कार्टन और 37 बोरे पटाखे जब्त
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के ठीकरिया क्षेत्र मे शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई कर एक रिहायशी इलाके में बनाए पटाखा गोदाम पर रेड की। जांच में गोदाम से भारी मात्रा में पटाखें बरामद किए। जिन्हें प्रशासन ने शहर से दूर सुरक्षित जगह स्थानांतरित कर दिया है। गोदाम से 97 कार्टून व 37 बोरे जब्त किए हैं। हैरानी की बात यह है कि आबादी बस्ती में पटाखों का भंडार करने के अलावा इसी भवन में गोदाम के ऊपरी हिस्से में 4 परिवारों परिवारों को किराए पर दे रखा था। ऐसे में अगर रीको औद्योगिक क्षेत्र की तरह कोई घटना हो जाती तो बड़ा नुकसान होने की पूरी आशंका थी।

बागीदौरा एसडीएम सुनील कुमार पीपलीवाल ने बताया कि कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम के साथ ठीकरिया में त्रिपुरा मंदिर करबी मंदिर के नजदीक रिहायशी क्षेत्र में संचालित पटाखा गोदाम की जांच की। यहां बड़ी मात्रा में पटखों का भंडार किया हुआ था। जानकारी लेने पर पता चला कि पटाखा स्टोर ईश्वर लखानी की ओर से संचालित किया जा रहा है।

लखानी के पास इसका लाइसेंस है लेकिन आबादी क्षेत्र में भंडारण करना गलत है। निरीक्षण के दौरान विस्फोटक नियम, 2008 नियम 83(4) सी और 83(4) डी का उल्लंघन पाए जाने पर विस्फोटक नियम 2008 के नियम 128(2) के तहत सामग्री जब्ती की गई। मकान मालिक को लेकर नगर परिषद से जानकारी मांगी गई है। पटाखा भंडारण के लिए कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोजिव जयपुर से पूरी प्रक्रिया होती है। ऐसे में संबंधित विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए जानकारी दी है।

वहां से टीम आकर आगे की जांच और कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि ठीकरिया स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में हाल ही में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना हो चुकी है, इसमें 14 लोग झुलस गए थे। ऐसे में आबादी क्षेत्र में इस तरह पटाखा गोदाम पर प्रशासन की कार्रवाई ने बड़े हादसे की आशंका को खत्म कर दिया।

शेयर करे

More news

Search
×