प्रारंभिक शिक्षा में संस्थापना अधिकारी के खिलाफ होगी जांच: निदेशालय के आदेश के बाद सीडीईओ ने बनाई जांच कमेटी खुद भी होंगे टीम में
जिले में प्रारंभिक शिक्षा में गड़बड़ी और अनियमितता को लेकर जांच होने वाली है। इस जांच टीम के केंद्र में संस्थापना शाखा और संस्थापना अधिकारी विजय व्यास होंगे। निदेशालय ने व्यास के खिलाफ शिकायतो की जांच करने के आदेश जारी किए हैं। खासतौर पर एक महिला से अभद्रता का करीब सालभर पुराना मामला जांच का मुख्य कारण है। जिसमें व्यास ने महिला को भला बुरा तो कहा हो साथ हो महिला ने रुपए मांगने का भी आरोप लगाया था। निदेशालय में इसके अलावा भी अन्य प्राप्त शिकायत और संस्थापना शाखा में जो कोई भी अनियमितता हो या गड़बड़ी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
- इधर आदेश मिलने के बाद सीडीईओ शंभुलाल नायक ने गुरुवार को जांच टीम बनाई और जिसमें स्वयं के अलावा सीबीईओ रघुनन्दन वर्मा, विधि अधिकारी विधि जोशी को शामिल किया है। टीम आज ही पूरी रिपोर्ट तैयार कर लेगी।