चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जुलूस निकाले जाने पर रहेगी पाबंदी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना में काउंटिंग एजेंट को नियुक्त करने, परिणाम के बाद जुलूस निकालने पर पाबंदी होने, पेयजल-भोजन व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए कार्य कर्ताओं को भीड़ नहीं करने की अपील की। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था, सोशल मीडिया कंट्रोल के बारे में विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अभिषेक गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज, चुनाव कार्यालय के प्रभारी राहुल आचार्य सहित विभिन्न पार्टी से मौजूद प्रतिनिधि में विजय कुमार भील, दिलीप चंद, एडवोकेट भगवतपुरी, राजकुमार, योगेश दिवाकर आदि मौजूद रहे।