Home News Business

100 एमएम बारिश होनी थी, हुई 74.14, हवा की दिशा बार-बार बदलने से नहीं हो रही बारिश, अब नया साइक्लोनिक सक्रिय

Banswara
100 एमएम बारिश होनी थी, हुई 74.14, हवा की दिशा बार-बार बदलने से नहीं हो रही बारिश, अब नया साइक्लोनिक सक्रिय
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जुलाई में मानसून की अच्छी शुरुआत हुई, लेकिन दो साल बाद इस बार फिर मानसून वागड़ से रूठा-रूठा नजर आ रहा है। इस सीजन में जून से अब तक 100 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन 74.14 एमएम ही हुई। यानी औसत से 25.86 एमएम कम। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ऐसा इसलिए हो रहा है। क्योंकि हवा की दिशा बार-बार बदल रही है।

जुलाई में अब तक हुई बारिश का औसत 20.35 एमएम रहा है। वहीं जुलाई में औसत 300 एमएम बारिश होती है। वहीं दो दिनों में और दो दिनों में औसत 17 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं जिले में मंगलवार सुबह 8 बजे तक समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान केसरपुरा में 5 एमएम, दानपुर 1, घाटोल 8, बागीदौरा 6, शेरगढ़ 1, सल्लोपाट 2, कुशलगढ़ 1, सज्जनगढ़ में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं मंगलवार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बांसवाड़ा में 2 एमएम, दानपुर 2, घाटोल 3, भूंगड़ा 9 और गढ़ी में 5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हवा की गति दक्षिणी से पश्चिम दिशा की ओर 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बनी रही।

{आगे क्या: संभागीय कृषि अनुसंधान केंद्र बोरवट के संभागीय निदेशक अनुसंधान डॉ. हर गिलास ने बताया कि 2 जुलाई तक दक्षिणी-पश्चिमी मानसून पूरे देश में फैल चुका है। वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान क्षेत्र में सक्रिय हुआ है, जिसका प्रभाव आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के रूप में नजर आएगा।

शेयर करे

More news

Search
×