Home News Business

स्कूल में 25 लाख की लागत से 2 कमरों का निर्माण शुरू

Banswara
स्कूल में 25 लाख की लागत से 2 कमरों का निर्माण शुरू
@HelloBanswara - Banswara -
जगपुरा| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगपुरा परिसर में समग्र शिक्षा विभाग द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से 2 कमरे एक कंप्यूटर लैब और एक साइंस लैब के निर्माण कार्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्य शुरू किया गया। कमरों के निर्माण का शुभारंभ स्कूल की छोटी बालिकाओं ने गैंती फावड़ा चलाकर किया उसके बाद विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।

प्रधानाचार्य चंद्र मोहन नामा ने बताया कि स्कूल 12वीं तक होने से बच्चों को लैब और परीक्षण करने में बहुत बाधा आ रही थी, अब स्कूल में जल्दी सुविधा मिल सकेगी। बंजारा समाज प्रदेश अध्यक्ष रमेश राजावत बंजारा ने बताया कि स्कूल में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं बच्चों को मिल सकें उसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राजावत ने बताया कि मैदान की सुविधा भी जल्दी ही मिलने वाली है। इस अवसर पर बंजारा समाज के वरिष्ठ पंच केशरी लाल बंजारा, वार्ड अध्यक्ष हीरा लाल बंजारा, पूरण बंजारा, भंवर बंजारा, ठेकेदार जसकर्ण सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×