Home News Business

पृथ्वीगंज डिस्पेंसरी पर टीका लगवाने के लिए हाेड़ मच गई, सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जिया

Banswara
पृथ्वीगंज डिस्पेंसरी पर टीका लगवाने के लिए हाेड़ मच गई, सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जिया
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा. काेराेना वैक्सीनेशन के तहत शनिवार काे पृथ्वीगंज डिस्पेंसरी पर टीका लगवाने के लिए हाेड़ मच गई। बड़ी संख्या में लाेग टीका लगवाने पहुंचे। इस दाैरान दरवाजे के पास काफी लाेग इकट्ठा हाे गए। जिससे साेशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं अाया। इसी प्रकार आजाद चाैक डिस्पेंसरी में भी लाेग टीका लगवाने पहुंच गए। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि डिस्पेंसरी पर शनिवार काे टीका नहीं लगाया जा रहा ताे लाेग निराश हुए। बाद में लाेगाें काे कलेक्ट्री परिसर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में भेजा गया। जहां पर कई लाेगाें काे टीका लगाया गया। इधर, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बार एसोसिएशन के कक्ष में शनिवार काे अधिवक्ता, उनके परिजन, स्टांप वेंडर और टाइपिस्ट का टीकाकरण किया गया। जिला अभिभाषक संघ के सचिव अधिवक्ता हेमेंद्रनाथ पुराेहित ने बताया कि 150 अधिवक्ता और उनके परिजनाें के अलावा 155 आमजन का भी टीकाकरण किया गया। इस कार्य में अधिवक्ता नरेश पुराेहित, आकाश पटेल, निलेश मेहता, समर पंड्या, राजेश व्यास, हरिविष्णु पुराेहित सहित तमाम अधिवक्ताओं ने सहयाेग दिया।

शेयर करे

More news

Search
×