Home News Business

शहर के कागदी पिकअप पर सुरक्षा नहीं इसलिए बाेटिंग और जीपलाइन फेल

Banswara
शहर के कागदी पिकअप पर सुरक्षा नहीं इसलिए बाेटिंग और जीपलाइन फेल
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| शहर में कागदी पिकपअ वीयर बांध पर्यटन की दृष्टि से बहुत खास है, लेकिन यहां पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। इस कारण लाेग दाेपहर हाे या शाम यहां जाने से कतराते हैं।


यही कारण है कि गत वर्ष शुरू हुए जीपलाइन और बाेटिंग के एडवेंचर कुछ माह शुरू करने के बाद बंद करने पड़े हैं। हाल ही में यहां पर ही एक और चाेरी की वारदात हुई। इस मामले में प्रार्थी ने काेतवाली थाने में रिपाेर्ट भी दर्ज कराई। दशहरा गामड़ी निवासी रवींद्र बुनकर ने बताया कि वाे गत 6 मार्च काे उसकी पत्नी के साथ कागदी पीकअप वीयर पर शाम करीब 4 बजे गया था। मुख्य द्वार के बाहर अशाेक स्तंभ पर बाइक पार्क की और अंदर बांध की पाल पर चला गया। जब वापस बाइक के पास 5 बजे पहुंचे ताे देखा कि वहां पर उसकी बाइक नहीं थी। चाेर उसकी बाइक चुराकर फरार हाे चुके थे।


पहले बाेट की माेटर भी हाे चुकी हैं चाेरी : कागदी पिकअप वीयर पर चाेरी की यह पहली वारदात नहीं बल्कि इससे पहले भी कई वारदातें हाे चुकी हैं। यहां तक की प्रशासन द्वारा शुरू कराई गई माेटर बाेट की माेटर अन्य सामान भी चाेरी हाे चुके हैं। इसके अलावा भी यहां पार्क में झाड़ियाें के आसपास शराबी युवक नशा करते हैं। रात के समय वहां जाना खतरे से खाली नहीं है।

शेयर करे

More news

Search
×