34 लाख की पुलिया के बीच में पड़ा गड्ढा, वाहनधारियों के चपेट में आने का खतरा
बांसवाड़ा| ग्राम पंचायत बदरेल खुर्द के चरपोटा पाड़ा में दो साल पहले बनी पुलिये के बीच में छेद पड़ गया है। पुलिये के बीच में इस गड्ढे की वजह से वाहन धारियों और पैदल आने वाले राहगिरों के चपेट में आने की आशंका बनी हुई है। पुल निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से भी मुलाकात की और लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
कलेक्टर को सौंपे पत्र में बताया कि बांसवाड़ा ब्लॉक अधीन आने वाली पंचायत बदरेल खुर्द के बड़ी बदरेल चरपोटा पाड़ा में प्रमोद कमजी के खेत के पास नाले पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत के जरिये नवनिर्मित पुलिया बनाई गई। लेकिन घटिया सामग्री से बनाई गई पुलिया समय से पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है। क्षतिग्रस्त पुलिया से अब कांक्रिट, मिट्टी निकलने लगी है।
पत्र के मुताबिक पुलिये का निर्माण 34 लाख से भी अधिक के बजट से कराया गया है। ग्रामीणों से कलेक्टर से मामले की जांच करवाकर संबंधित फर्म से दोबारा निर्माण कराने की मांग की। ज्ञापन में कालुराम गणावा, राहुल चरपोटा, जयंतिलाल, जीतमल, कालुराम, मुकेश चरपोटा, निकेश चरपोटा, प्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे।