Home News Business

रीट से चूका युवक तनाव में आ घर छोड़ निकला, लापता

Banswara
रीट से चूका युवक तनाव में आ घर छोड़ निकला, लापता
@HelloBanswara - Banswara -

    सज्जनगढ़ निवासी लेवल-2 के लिए जयपुर में कर रहा था काेचिंग, ई-मित्र वाले ने आवेदन ही नहीं भरा था

    सज्जनगढ़ के विजयपुर में ई-मित्र संचालक की लापरवाही से रीट देने से चुका एक युवक घर से बिना बताए चला गया। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक के पिता मानसिंह डोडियार ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा कमलेश डोडियार जयपुर में एक कोचिंग सेंटर से रीट लेवल-2 की तैयारी कर रहा था। कमलेश ने भीलकुआं चौराहा स्थित एक ई-मित्र सेंटर के संचालक बहादुर काे रीट के लिए फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज दिए थे। आरोप है कि बहादुर ने कमलेश को एग्जाम के लिए चालान भर कर दे दिया। साथ ही कहा कि रजिस्ट्रेशन नंबर व फॉर्म पुराना ही चलेगा। इस पर पीड़ित ने बहादुर का भरोसा कर कोचिंग के लिए जयपुर चला गया। रीट के लिए जिले का आवंटन होने पर कमलेश ने बहादुर को फोन कर उसके जिले के बारे में जानना चाहा तो बहादुर ने टाल-मटोल किया। बहादुर ने 21 जुलाई को बताया कि वह फॉर्म भरना ही भूल गया था। इस पर कमलेश तनाव में आ गया और 22 जुलाई को रात 11 बजे बिना बताए चला गया। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×