Home News Business

महिला को रक्तदान की जरूरत पड़ने पर युवा ने किया रक्तदान

Banswara
महिला को रक्तदान की जरूरत पड़ने पर युवा ने किया रक्तदान
@HelloBanswara - Banswara -

दिनांक 8 सितंबर 2022 वार गुरुवार को चोकली पत्नी बदिया नागवला गनोड़ा को राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल बांसवाड़ा में अर्जेंट एक बोतल ब्लड की जरूरत पड़ने पर सोशल मीडिया द्वारा सूचना संदेश के मार्फ़त से पहुँच कर महिला को किया रक्तदान।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता राहुल भूरिया ने बताया कि सोशल मीडिया के मार्फत से सूचना मिलने पर जोहार बिरसा राजस्थान बांसवाड़ा (जेबीआर) संगठन के सदस्य वीरेन्द्र कटारा ने रक्तदान किया भूरिया ने बताया कि वीरेन्द्र ने यह दूसरी बार जरूरत मंद को ब्लड डोनेट किया। इस दौरान एसबीआर संगठन के राधे भाई, जितेंद्र बारिया, मांगीलाल हाड़ा ने सहयोग किया।

शेयर करे

More news

Search
×