युवक ने चाकू से गला काटा, भोजन व श्वास नली कटी, अहमदाबाद रेफर

रतलाम रोड स्थित पाडला गांव में 35 साल के युवक ने किसी कारणवश चाकू से अपना ही गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की। जिससे गले के अंदर भोजन व श्वास नली कट गई। परिजन गंभीर हालत में एमजी अस्तपाल लेकर पहुंचे। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस तक कोई रिपोर्ट नहीं पहुंची है। पाडला चौकी प्रभारी रवि थापा ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
अस्पताल में घायल के परिजनों से बातचीत की तो बताया कि बालू पुत्र हरिराम पिछले 5 दिनों से मानसिक रूप से परेशान है। इसी कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। जब घटना के तुरंत बाद परिवार के लोग पहुंचे तो बिना किसी देरी के उसे तुरंत ही एमजी अस्पताल में भर्ती किया गया। तभी घायल की स्थिति को देखते हुए डॉ. सर्वेश बिसारिया, डॉ. योगेश जोशी, डॉ. राजेंद्र, डॉ. दिनेश माहेश्वरी, स्टाफ के अनिल जोशी और तारा डामोर ने करीब 1 घंटे की मशक्कत बाद कटी नसों को जोड़कर टांके लगाए। बाद में उसे उदयपुर और वहां से अहमदाबाद रेफर किया।
पीएमओ डॉ. खुशपालसिंह राठौड़ ने बताया कि घायल जब अस्पताल पहुंचा तो करीब ब्रॉड डेड की तरह ही था, जिसका न तो ब्लड प्रेशर था न ही पल्स चल रही थी। ऑक्सीजन सेचुरेशन भी काफी कम हो चुकी थी। मुश्किल था मरीज को हैंडल करना, लेकिन टीम जुटी और हार नहीं मानी। सोमवार देर शाम उदयपुर में उसकी सर्जरी की गई।
