Home News Business

महिला ने पति के साथ मिलकर प्रेमी को पीटा, लापता, साथ गए साढू को भी अधमरा कर दिया

Banswara
महिला ने पति के साथ मिलकर प्रेमी को पीटा, लापता, साथ गए साढू को भी अधमरा कर दिया
@HelloBanswara - Banswara -
  • दो युवकों को पीटने व बाइक जलाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 1 नाबालिग डिटेन, एक की तलाश जारी

आनंदपुरी और अरथूना के बीच अनास नदी किनारे गौतमेश्वर महादेव मंदिर के पास चार दिन शनिवार रात को रतनपुरा धंबोला के केशवलाल डामोर व बाबूलाल को पीटने व बाइक जलाने के मामले में आनंदपुरी थाना पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया है। एक आरोपी की तलाश जारी है।

वारदात की गंभीरता को देखते हुए दोनों थानों की पुलिस के साथ एफएसएल टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया था। उसके बाद आनंदपुरी सीआई कपिल पाटीदार के नेतृत्व में दो थानों की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करने में पुलिस जुट गई। रतनपुरा धंबोला के धुला डामोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसके बेटे व साढ़ू को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया था। गंभीर रूप से घायल बाबूलाल को मोड़ासा रेफर किया था। जबकि केशवलाल का अब तक पता नहीं चला। रविवार सुबह कुछ लोग मंदिर गए जहां बाबूलाल गंभीर हालत में मिला और पल्सर बाइक जली पड़ी देखी। पुलिस ने वारदात में शामिल नानू उर्फ नानकराम पुत्र बदामीलाल पटेल, रेखा पत्नी नानकराम, रमेश, सुभाष पुत्र बदामीलाल पटेल निवासी भमरिया, पीयूष पुत्र देवीलाल वडेरा निवासी मड़कोला मोगजी को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी नानू ने बताया कि वह परिवार सहित गांधीनगर गुजरात में मजदूरी करता था। वहां केशवलाल रतनपुरा भी मजबूरी करता था।

केशवलाल व नानू की पत्नी के बीच प्रेम संबंध हो गए। नानू को जब दोनों के बीच अवैध रिश्तों के बारे में पता चला तो नानू व उसकी पत्नी अपने घर आ गए। नानू इस बात का केशवलाल से बदला लेना चाहता था। नानू ने पत्नी रेखा के माध्यम से फोन कर केशवलाल को कांगलिया महादेव मंदिर के पास मिलने बुलाया। केशवलाल अपने साढ़ू बाबूलाल पुत्र रमेश दायमा निवासी रतनपुरा के साथ बाइक पर मंदिर आया। जहां नानू, उसकी पत्नी व कुछ लोग हथियार व लट्‌ठ लेकर मंदिर के आसपास छिपे हुए थे। शनिवार रात 2.30 बजे जैसे ही केशवलाल व बाबूलाल दोनों मंदिर पहुंचे, वहां आरोपियों ने दोनों पर हथियार व लट्‌ठ से हमला कर दिया।

जिससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। केशवलाल रात के अंधेरे में जान बचाकर भाग गया। घायल बाबूलाल ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया और मंदिर के पास ले जाकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। साथ ही उनकी पल्सर बाइक भी जला दी। उसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए। बाबूलाल को लहूलुहान हालत में वहीं छोड़कर चले गए।

शेयर करे

More news

Search
×