Home News Business

पत्नी ने ही की थी पति की हत्या:कलिंजरा थाना पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार, गत 25 नवंबर को प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या

Banswara
पत्नी ने ही की थी पति की हत्या:कलिंजरा थाना पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार, गत 25 नवंबर को प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या
@HelloBanswara - Banswara -

कलिंजरा थाना क्षेत्र के संग्रामपुरा में हुई जगदीश की हत्या के मामले का खुलासा कर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि पत्नी ने पति पर हथोड़े से कई वार कर हत्या को अंजाम दिया। इस वारदात का प्लान बनाने वाले पत्नी के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि कलिंजरा थाना क्षेत्र के संग्रामपुरा गांव में जगदीश पुत्र गौतम की हत्या 25 नवंबर को हुई थी। जांच के बाद इस मामले में मृतक जगदीश की पत्नी सीमा और उसके प्रेमी महेश पुत्र रमण को गिरफ्तार किया गया। दोनों एक ही परिवार से हैं और दोनों के लंबे समय से संबंध थे। इसकी जानकारी जगदीश को भी थी। आए दिन जगदीश और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध को लेकर झगड़ा होने लगा था। दूसरा ओर प्रेमी महेश की पत्नी को पति के अवैध संबंधों की जानकारी हुई तो वह भी अपने मायके चली गई और महेश को छोड़ दिया। ऐसे में दोनों ने मिलकर जगदीश को हटाने की योजना बनाई। इसके तहत पहले तो महेश को गुजरात काम पर भेज दिया। जिससे जगदीश की हत्या होने के बाद शक महेश पर नहीं जाए। पुलिस ने आरोपी महेश को गुजरात से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।

एफएसएल टीम ने घटना की जांच कराई तो पुलिस को राय दी कि वारदात करने वाले ने बदले की भावना से इसको अंजाम दिया है। कारण सिर में कई गहरे घाव थे। जबकि केवल हत्या के इरादे से अंजाम दिया जाता तो एक वार में ही सिर फट जाता। जबकि सिर में कई गहरे घाव थे। कारण महिला के हाथ का प्रहार हल्का था और उसे अंदाजा ही नहीं था, इसलिए वह एक के बाद एक कई वार करती रही।

ऐसे मिली सफलता

पुलिस ने जांच शुरू की तो सबसे पहले महेश की लोकेशन निकाली गई। तो पता चला कि वह तो बांसवाड़ा आया ही नहीं। दूसरा मौके पर मिली किसी भी चीज पर किसी बाहरी व्यक्ति का फिंगर प्रिंट नहीं मिला। रात में 2 बार मृतक की पत्नी ही आई थी। पहले तो पुलिस सीमा से पूछताछ करने में हिचक रही थी। जब उच्चाधिकारियों ने पूछताछ के लिए कहा तो सीमा को बुला कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछा तो एक बार में ही सीमा टूट गई। पूरी वारदात के बारे में बता दिया कि प्लान बनाकर हत्या की थी।

शेयर करे

More news

Search
×