Home News Business

माही बांध का जलस्तर 277.30 मीटर पहुंचा, 278 होते ही पावर हाउस-1 को बिजली उत्पादन के लिए मिलेगा पानी

Banswara
माही बांध का जलस्तर 277.30 मीटर पहुंचा, 278 होते ही पावर हाउस-1 को बिजली उत्पादन के लिए मिलेगा पानी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा रतलाम रोड पर स्थित पाड़ला के पास पांच नंबर माही पावर हाउस-1 में जल्द ही पुन: बिजली उत्पादन शुरू होने वाला है। सोमवार को माही बांध का जल स्तर 277.30 मीटर पहुंच गया है। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। जैसे ही बांध का जलस्तर 278 मीटर पहुंच जाएगा, जल संसाधन विभाग पावर हाउस प्रबंधन को टरबाइनों को चलाने के लिए पानी का उपयोग करने की अनुमति दे देगा। पावर हाउस में 25-25 मेगावाट के दो टरबाइन लगे हैं।

इन टरबाइनों को चलाने के लिए पानी की जरूरत होती है। प्रत्येक टरबाइन से प्रतिदिन 6 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। माही पावर हाउस-1 के एक्सईएन सुजीत जैन ने बताया कि पिछले वर्ष 2023 में मानसून जल्दी सशक्त होने से बेहतर बारिश हुई तो 3 अगस्त से ही पावर हाउस में बिजली उत्पादन शुरू कर 31 मई तक चला। उस समय माही बांध का जलस्तर 277 मीटर पहुंचने पर ही जल संसाधन विभाग ने अनुमति दे दी थी। क्योंकि मानसूनी बारिश सितंबर तक चली थी। इस बार मानसूनी बारिश की शुरुआत ही कमजोर है। अभी चार-पांच दिन से अच्छी बारिश होने से माही बांध में पानी अच्छी आवक होने लगी है। बारिश का दौर ऐसे ही चलता रहा और पानी की आवक होती रही तो जल संसाधन विभाग पावर हाउस के लिए पानी के उपयोग की अनुमति देगा। गौरतलब है​ कि सिर्फ बारिश के दिनों में ही पावर हाउस-1 से 24 घंटे बिजली उत्पादन किया जाता है। यहां से बिजली उत्पादन के बाद बाईं मुख्य नहर में पानी छोड़कर पावर हाउस -2 में 45 मेगावाट क्षमता की दो मशीनों से बिजली उत्पादन किया जाता है।

लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि नहरों की जर्जर स्थि​ति होने के कारण पावर हाउस-2 तक पूरा पानी नहीं पहुंच पाता है। वहीं सीपेज की वजह से किसानों के खेतों में पानी भर जाता है। जबकि बारिश के कारण किसानों के खेतों में पहले से ही पानी भरपूर होता है। ऐसे में किसानों को फसल खराबे की मार झेलनी पड़ती है। इस संबंध में किसान कई बार प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत भी करा चुके हैं। कई बार नहरों की मरम्मत भी हो चुकी है। इसके बावजूद हालात नहीं सुधरे हैं। बांसवाड़ा. पांच नंबर में पावर हाउस-1 का कंट्रोलरूम तैयार है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×