आवश्यकता है! बोर्ड की काॅपी जांचने वाले शिक्षकों की, शिक्षकों ने बढ़ाई दूरी
- क्योंकि 10 साल से 10वीं की काॅपी चैक करने के 14, 12वीं के 15 रु. मिल रहे
माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए शिक्षकाें के ग्रुप में यह मैसेज वायरल हाे रहा है। पर, शिक्षक इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। क्याेंकि उत्तर पुस्तिका जांच के लिए जाे मानदेय दिया जा रहा है उसकी दर 10 साल पुरानी है। यानि 2012 से 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए 14 और 12वीं कक्षा के लिए 15 रुपए मानदेय दिया जा रहा है।
वहीं उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए शिक्षकाें काे संग्रहण केन्द्र पर नियत समय पर पहुंच वहीं बैठकर कॉपी जांच करनी हाेगी। इसके लिए उन्हें महज एक दिन का टीए देने का प्रावधान किया गया है। इस कारण हालात यह है कि कॉपी जांच के लिए अब तक बहुत ही कम शिक्षकों ने स्वीकृति दी है। अधिकतर शिक्षक वर्तमान दर में कॉपी जांच के लिए अंदरखाने ना-नुकूर कर रहे हैं।
इधर, बाेर्ड परीक्षा आवेदन शुल्क सहित अन्य कार्यों के लिए दराें में लगातार बढ़ाेतरी कर रहा है। विद्यार्थियों से लिया जाने वाला शुल्क 2-3 वर्ष बाद बढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में प्रति विद्यार्थी 600 रुपए बोर्ड परीक्षा का आवेदन शुल्क लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं कक्षा में कुल 20 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बांसवाड़ा में 10वीं में 29731 तथा 12वीं में 25257 परीक्षार्थी हैं।
शिक्षकाें का शाेषण करने के बराबर
नई आबादी स्कूल में संग्रहण केंद्र है। काॅपियाें की जांच का मानदेय बहुत कम है। जबकि, सभी अधिकारियों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाता है। शिक्षकाें को टीए-डीए भी नहीं दिया जाता है। -गाेपेश उपाध्याय, अध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय
बाेर्ड की दरें तय
- उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन मानदेय प्रति उत्तरपुस्तिका माध्यमिक 14, उच्च माध्यमिक 15 रुपए
- परीक्षा केन्द्र कार्य के लिए प्रतिदिवस केंद्राधीक्षक 150, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक 110, वीक्षक 90
- निरीक्षण के लिए देय राशि जिला शिक्षा अधिकारी 2000 एक मुश्त,
- उड़नदस्ता संयोजक 525 प्रति दिन,
- उड़नदस्ता सदस्य 425 रुपए प्रति दिन
इसलिए टीए-डीए भी नहीं : बाेर्ड द्वारा काॅपियाें की जांच संग्रहण केंद्राें पर ही कराई जा रही है। इस कारण टीए-डीए का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।
बोर्ड परीक्षा 2022 राबाउमावि नई आबादी, संग्रहण केंद्र
- कक्षा 10वीं के हिन्दी, संस्कृत, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के उत्तर पुस्तिका के बंडल आए हैं।
- यदि कोई वरिष्ठ अध्यापक उत्तर पुस्तिका जांचने का इच्छुक हो, तो ग्रुप में अपनी सहमति व नाम, पद, पदस्थापन विद्यालय, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स भेजें।”