Home News Business

पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कहा-पुलिस अधिकारी आराेपी शेयर कारोबारी काे नहीं कर रहे हैं गिरफ्तार

Banswara
पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कहा-पुलिस अधिकारी आराेपी शेयर कारोबारी काे नहीं कर रहे हैं गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

पिछले दिनाें भी काेतवाली थाने के एक पुलिस अधिकारी काे साथ लेकर उसकी गारमेंट शाॅप पर हिसाब-किताब करने के लिए आया था। इस दाैरान काराेबारी के साथ कुछ लाेगाें ने अपनी बकाया राशि काे लेकर मारपीट की ताे यह अधिकारी माैके से भाग खड़ा हुआ था। पीड़िता ने आराेप लगाया कि 164 के बयानाें के बाद भी जब आराेपी काे गिरफ्तार किया जाना था। इसके बजाय देर शाम कार्यालय समय के बाद आराेपी शेयर व्यवसाई इन बड़े पुलिस अधिकारियाें के साथ उनके कार्यालय में माैजूद रहता है।

उसे आशंका है कि पुलिस अधिकारी अदालत में दिए गए उसके 164 के गाेपनीय बयान व पुलिस के समक्ष दिए गए 161 के बयानाें से आराेपी शेयर व्यवसाई काे अवगत करा पुन: पीड़िता के खिलाफ काेई बड़ा षडयंत्र रच रहे हैं। पीड़िता ने अब तक की पुलिस जांच पर असंताेष व्यक्त करते हुए एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की।

पीड़िता के साथ में वॉट्‌सएप पर हुई चेटिंग को भी जांचे

पीड़िता ने अपने बयानाें में कहा कि शेयर काराेबारी के साथ काेतवाली के पूर्व इंचार्ज सीआई भी धाेखाधड़ी व शाेषण में बराबर शामिल रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि कुछ पुलिस अधिकारियाें की उसके साथ हुई व्हाट्सएप पर हुई चेटिंग उसके पास माैजूद है, जिसमें यह अधिकारी बेनकाब हाे रहे हैं।

बैंक अधिकारी भी शामिल थे षडयंत्र थे : पीड़िता ने बताया कि शेयर आराेपी के साथ एयू बैंक की स्थानीय शाखा का तत्कालीन मेनेजर पीयूष सुथार भी उसके साथ धाेखाधड़ी में शामिल थे। काराेबारी के इशारे पर इस बैंक मेनेजर ने 10 लाख 85 हजार रुपए पीड़िता के बैंक खाते में जमा हाेने की फर्जी रसीद माेहर लगाकर दी थी। मेनेजर के खिलाफ धाेखाधड़ी के इस तरह के कुछ अन्य मामले भी थे। यह मामले उजागर हाेने लगे ताे उसे बैंक की नाैकरी से निकाल दिया गया था।

शेयर करे

More news

Search
×