Home News Business

साढ़े सात तौला नकली सोना गिरवी रख ढाई लाख ले गए ठग

Banswara
साढ़े सात तौला नकली सोना गिरवी रख ढाई लाख ले गए ठग
@HelloBanswara - Banswara -

गनोड़ा/चिड़ियावासा. चंदूजी का गढ़ा गांव में ज्वैलरी की दुकान में नकली सोना गिरवी रखकर ढाई लाख रुपए लेकर बदमाश फरार गए। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। लोहारिया के ज्वैलर्स पारस कुमार जैन की चंदूजी का गढ़ा बस स्टैंड के पास पारस ज्वैलरी शॉप है। शनिवार शाम 4-5 बजे के बीच दुकान पर 3 व्यक्ति और एक महिला 7-8 तौला सोना लेकर गिरवी रखने के लिए आए। उसके बदले 3 लाख रुपए देने को कहा, लेकिन ज्वैलर्स ने गिरवी रखे जाने वाले सोने के बदले 2 लाख रुपए ही देने को कहा, फिर दोनों के बीच ढाई लाख रुपए में सौदा तय हुआ। व्यापारी के पास इतनी रकम नहीं होने पर वह तीनों ठगों को लेकर लोहारिया गया, जहां एक और अन्य व्यापारी वीरेंद्र के पास से ढाई लाख रुपए लेकर ठगों को दिए। व्यापारी ने रात को घर जाकर जेवर को गर्म करके देखा तो सोना नकली निकला। व्यापारी ने दूसरे दिन रविवार को मोटागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाधिकारी इंचार्ज इंद्रवीरसिंह ने बताया कि व्यापारी की रिपोर्ट पर जांच एएसआई ईश्वरसिंह को दी है। एएसआई ईश्वरसिंह व बीट कांस्टेबल जगपालसिंह चुंडावत ने चंदूजी का गढ़ा व लोहारिया में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ठगों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मोरड़ी गांव में ठगों के बारे में पता लगाया तो ऐसे किसी भी व्यक्ति के यहां के होने की जानकारी नहीं मिली।

शेयर करे

More news

Search
×