पुलिस को साथ लेकर निलंबन का नोटिस तामिल कराने पहुंची शिक्षा विभाग की टीम
फर्जी डिग्री से सरकारी नौकरी पाने वाले खरवाली प्राथमिक स्कूल के शिक्षक लक्ष्मीनारायण से सांठगांठ इतनी है कि शिक्षा विभाग काे निलंबन का नोटिस तामिल कराने में 10 दिन का समय बीत गया। यहां तक कि पुलिस का सहारा लेने के बाद विभाग की टीम शिक्षक के ऋषिकुंज स्थित घर तक शिक्षक काे नोटिस तामील करा पाई।
दरअसल, पहले भी विभाग की टीम नोटिस देने गई थी, लेकिन उन्हें धमकाकर भगा दिया गया। इस कारण टीम वापस लाैट अाई। हालांकि डीईईओ शैलेंद्र भट्ट ने इस घटना की जानकारी से इनकार किया, लेकिन पुलिस की मदद मांगे जाने पर डीईईओ ने चुप्पी साधे रखी। अब विभाग जल्द ही शिक्षक लक्ष्मीनारायण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में है। दस्तावेज प्रमाणित हाे जाने के बाद भी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई में देरी से पूरा महकमा सवालों के घेरे में अा गया है। जबकि पूर्व विभागीय अधिकारियों का मानना है कि दोषी शिक्षक के खिलाफ फर्जीवाड़े अाैर धाेखाधड़ी का केस तुरंत ही दर्ज किया जा सकता है।
इधर, ब्लाॅक से नहीं मिला एसएमसी का रिकाॅर्ड : शिक्षक की फर्जी डिग्री की जांच अाैर कार्रवाई की अाड़ में ब्लाॅक स्तर से एसएमसी रिकॉर्ड की जांच अटकी हुई है। शिक्षक लक्ष्मीनारायण द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन मांगे जाने पर विभाग द्वारा ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी काे आदेश जारी कर शिक्षक लक्ष्मीनारायण द्वारा बताैर एसएमसी अध्यक्ष की गई अनियमितताओं काे लेकर रिपोर्ट मांगी थी। लेकिन वाे रिपोर्ट 1 माह बाद भी सामने नहीं अा पाई है। जबकि डीईअाे ने तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे।