Home News Business

हाउसिंग बोर्ड में संदिग्ध हाल में मिली मृत नर्सिंग छात्रा है, 3 महीने से किराए के मकान मौसाजी और मासी के साथ रह रही थी

Banswara
हाउसिंग बोर्ड में संदिग्ध हाल में मिली मृत नर्सिंग छात्रा है, 3 महीने से किराए के मकान मौसाजी और मासी के साथ रह रही थी
@HelloBanswara - Banswara -

एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी


शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रविवार रात नर्सिंग की छात्रा कमरे में संदिग्ध हाल में मृत मिली। मृतका रवीना मईड़ा जो कि एमजी अस्पताल में चल रहे एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और टांडा महुडा निवासी बताई जा रही है।

कोतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि मृतका के पास पानी की बोतल पड़ी थी, जिसमें कोई तरल पदार्थ भरा था। जिससे शुरुआती तौर पर खुदकुशी प्रतीत हो रही है। फिर भी पोस्टमार्टम के बाद असल वजह सामने आएगी। मृतका 3 महीने से किराए के मकान में रह रही थी। उसके साथ उसके मौसाजी दिनेश डोंडियार और मासी भी रहते थे लेकिन बताया जा रहा है कि दो दिन से वो भी दिखाई नहीं दे रहे। दिनेश बिजली विभाग में कार्यरत है। घटना का पता शाम 7 बजे के करीब पड़ोस में रह रहे दूसरे किरायेदार की पत्नी की नजर पड़ने पर पता चला। मृतक का फर्श पर पड़ी हुई थी। घटना के काफी देर बाद भी शव को एमजी अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली। रात 11 बजे बाद एम्बुलेंस आई। जिसमें भी स्ट्रेचर नहीं होने पर पुलिसकर्मियों ने शव को कपड़े में लपेटकर एंबुलेंस में रखा।

शेयर करे

More news

Search
×