नाकाबंदी तोड़कर भागा तस्कर:पुलिस ने 2 किमी तक पीछा कर पकड़ा,गुजरात लेकर जा रहा था डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब
डूंगरपुर
वैंजा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी तोड़कर एक लग्जरी कार चालक भाग गया। पुलिस ने 2 किलोमीटर तक पीछा कर तस्कर को पकड़ा। कार की तलाशी में डेढ़ लाख रुपए की 24 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी शराब को तस्करी के लिए गुजरात ले जा रहा था।
चौरासी थानाधिकारी भेमजी ने बताया कि वैंजा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की थी। इस दौरान डूंगरपुर से आ रही गुजरात नंबर की एक लग्जरी कार को रूकने का इशारा किया गया। चालक नाकाबंदी तोड़कर कार को तेज रफ्तार से भगाने लगा। पुलिस ने कार का पीछा कर 2 किमी दूर गोरादा मोड पर पकड़ लिया। चालक ने अपना नाम रितेश पुत्र सोमा भाई पटेल निवासी रतनदीप सोसायटी अहमदाबाद गुजरात बताया।
अवैध शराब की पेटियां मिली
कार की तलाशी में अवैध शराब की पेटियां मिली। जिसमें ग्रीन लेबल की 6, ऑफिसर चॉइस की 18 कुल 24 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, कांस्टेबल मनोहरलाल, वीरमल, गिरीश थे।