Home News Business

नहर के दूसरी तरफ है स्कूल, ग्रामीणों ने बिजली के खंभों से बनाई पुलिया

Banswara
नहर के दूसरी तरफ है स्कूल, ग्रामीणों ने बिजली के खंभों से बनाई पुलिया
@HelloBanswara - Banswara -

तलवाड़ा. कस्बे की राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालियाभीत में नहर के दूसरी ओर स्कूल होने के कारण बच्चों को खतरा बना रहता है। इसलिए ग्रामीणों ने बिजली के दो टूटे खंभों पर पट्टियां रखकर जुगाड़ से पुलिया बनाई दी। स्कूल में कुल 22 बच्चे हैं, जिसमें 12 बच्चे रोज इस पुलिया से आते हैं। इसलिए शिक्षिका आशा गरासिया खुद उन्हें पुलिया पार करवाती है। यहां साल में कम से कम तीन माह तक नहर में पानी रहता है।

शेयर करे

More news

Search
×