Home News Business

उदयपुरा बड़ा में 14 साल पहले बना स्कूल बारिश में गिरा

Banswara
उदयपुरा बड़ा में 14 साल पहले बना स्कूल बारिश में गिरा
@HelloBanswara - Banswara -

छाजा| आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र उदयपुरा बड़ा में प्राथमिक स्कूल परिसर में बना कमरा गुरुवार रात को तेज बारिश में गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह स्कूल 2010 में बना था। रात को बारिश में कमरा ढहने की आवाज सुनते ही आसपास रहने वाले लोग दौड़े। गनीमत रही कि कमरा रात को गिरा, क्योंकि सुबह इसी स्कूल में बच्चे पढ़ने आते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×